लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संगीन अपराधों में लिप्त रू0-15,000 का फरार अंतर्जनपदीय पुरस्कार घोषित अपराधी को क्राइम ब्रांच व थाना को0 भिनगा पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

108

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश जारी किये थे। साथ ही साथ सर्विलांस टीम को भी पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। दिये गये इन्ही निर्देशों के क्रम में कल रात्रि दिनांक 25.11.2023 को थाना को0 भिनगा एवं सर्विलांस टीम ने एक अन्तर्जनदीय शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान सफलता प्राप्त की है।
को0 भिनगा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि को0 भिनगा के चोरी तथा मुठभेड़ का वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधी अतुल सिंह पुत्र रामभरोसे नि0 डुमरियाडीह थाना वजीरगंज जनपद गोंडा एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लक्ष्मणपुर बाजार से भिनगा की तरफ जाने वाला हैं। इस सूचना पर कोतवाली भिनगा पुलिस टीम तथा सर्विलांस प्रभारी रामपाल यादव मय टीम के तत्काल बैरागी जोत पुलिया के पास पहुंचकर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई पड़ने पर टार्च की रोशनी के इशारे से रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति भागने लगा जिसे बैरागी जोत पुलिया के निकट रात्रि करीब 23:55 बजे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। घेराबंदी के दौरान अभियुक्त अतुल सिंह ने पुलिस टीम पर फायर किया। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी फायर किया जिसमें अभियुक्त अतुल सिंह के बाएं पैर मे गोली लगी। अभियुक्त अतुल सिंह के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस, मौके पर 02 खोखा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।उक्त अभियुक्त कस्बा भिनगा में हुई चोरी में वांछित चल रहा था तथा दिनांक 16.09.2023 को0 भिनगा क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था तभी से पुलिस उसकी निरंतर तलाश कर रही थी। तलाशी के दौरान अभियुक्त से कस्बा भिनगा में हुई चोरी से संबंधित रु0-1720 बरामद हुआ है। अभियुक्त अतुल सिंह के विरुद्ध जनपद श्रावस्ती के साथ-साथ गोंडा, वाराणसी, उन्नाव तथा बहराइच जनपदों में भी लगभग दर्जनों चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट एवं गैगेस्टर आदि गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त अतुल सिंह को इलाज हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय श्रावस्ती लाया गया है। उक्त प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्त का नाम व पता-अतुल सिंह पुत्र रामभरोसे नि0 डुमरियाडीह थाना वजीरगंज जनपद गोंडा
पंजीकृत अभियोग
(1)-मु0अ0सं0-586/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती। बरामदगी
(1)-एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद फायरशुदा कारतूस 12 बोर तथा रू0-1720/-00
(2)-एक अदद होन्डा लीवो काले रंग की मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट।अपराधी का अपराधिक इतिहास*-
(1)-मु0अ0सं0-80/23 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव।
(2)-मु0अ0सं0-258/22 धारा 392, 411 भादवि थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव।
(3)-मु0अ0सं0-150/17 धारा 392 भादवि थाना चौक जनपद वाराणसी।
(4)-मु0अ0सं0-187/17 धारा 392 भादवि थाना चौक जनपद वाराणसी।
(5)-मु0अ0सं0-199/17 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना चौक जनपद वाराणसी।
(6)-मु0अ0सं0-18/21 धारा 363, 506 भादवि थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।
(7)-मु0अ0सं0-247/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।
(8)-मु0अ0सं0-300/16 धारा 379, 411 भादवि थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।
(9)-मु0अ0सं0-965/19 धारा 379, 411 भादवि थाना नानपारा जनपद बहराइच।
(10)-मु0अ0सं0-25/20 धारा 379 भादवि थाना हरदी जनपद बहराइच।
(11)-मु0अ0सं0-41/20 धारा 379, 411 भादवि थाना खैरीघाट जनपद बहराइच।
(12)-मु0अ0सं0-94/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना खैरीघाट जनपद बहराइच।
(13)-मु0अ0सं0-327/14 धारा 392, 411 भादवि थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
(14)-मु0अ0सं0-139/14 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना को0 देहात जनपद बहराइच।
(15)-मु0अ0सं0-459/23 धारा 379, 411 भादवि थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1. श्री निर्भय नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती।
2. निरीक्षक श्री रामपाल यादव प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद श्रावस्ती।
3. हे0का0 रणविजय सिंह थाना को0 भिनगा श्रावस्ती।
4. हे0का0 अखण्ड प्रताप सिंह थाना को0 भिनगा श्रावस्ती।
5. का0 विवेक सिंह थाना को0 भिनगा श्रावस्ती।
6. का0 आलोक सिंह थाना को0 भिनगा श्रावस्ती।
7. का0 अमित पाठक सर्विलांस षाखा श्रावस्ती।,
8. का0 अभिषेक सिंह सर्विलांस शाखा श्रावस्ती