बस्ती: जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी बस्ती सदर गुलाब चंद्र ने पनीर की फैक्ट्री पर मारा छापा

114

जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी बस्ती सदर गुलाब चंद्र ने पनीर के बनाने में केमिकल्स का इस्तेमाल कर दूध पनीर खोया बनाने की मिली शिकायत पर उप जिलाधिकारी बस्ती सदर के निरीक्षण में मिला 3 ड्रम में 900 लीटर दूध जिसका हिसाब नहीं दे पा रहा फैक्ट्री मालिक उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र की टीम ने छापेमारी में भारी मात्रा में दूध, पनीर, खोया किया बरामद किया बस्ती सदर तहसील क्षेत्रों में फैला डेरी का मिलावट और और फैक्ट्री मालिक ने दूध का हिसाब नहीं दे पा रहा है कोई रजिस्टर नहीं पाया गया उप जिलाधिकारी बस्ती सदर ने कहा दूध का हिसाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई।