2 करोड़ की चरस सहित दो नेपाली महिलाओं को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

135

गुरुवार दिनांक 30.11.2023 समय लगभग 0830 बजे 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच-I की सीमा चौकी रूपैडीहा की नेपाल से भारत BIT चैकपोस्ट पर दो नेपाली महिलाओं पर चेक पोस्ट पर तैनात श्वान दस्ते में मोजूद डॉग उन महिलाओं पर भौंकने लगा तथा सूंघ कर इशारा करने लगा । संदेह के आधार पर BIT टीम के द्वारा दोनो महिलाओं को रोका गया । रोकने के पश्चात उनकी चैकिंग की गई जिसके दौरान उनके पास से 5.125 किलोग्राम चरस कमर से बंधा हुआ प्राप्त हुआ । महिलाओं से उनका नाम एवम पता पूछा गया तो उनमें से एक ने अपना नाम-चांदनी ओली, पुत्री- इंद्र बहादुर ओली, उम्र- 21 वर्ष, पता-ग्राम पालिका परिवर्तन, वार्ड नंबर-5, जिला-रोलपा, राष्ट्र-नेपाल बताया तथा दूसरी महिला ने अपना नाम-दमसरी दाग, पत्नी-नीम बहादुर डांगी, पता-ग्राम रागाकोट, वार्ड नंबर-5, जिला-रोलपा, राष्ट्र-नेपाल बताया तथा इस महिला के साथ 04 वर्ष का एक लड़का भी था । BIT टीम के गहन पूछताछ करने पर दोनो महिलाओं ने बताया कि इस चरस को वे नेपाल से लाकर शिमला (भारत) में पहुंचाती हैं जिसके लिए हमे पैसे मिलते है। जोकि हमारी जीविका का साधन है । बरामद चरस व दोनो महिलाओं को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानव अधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रूपैडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया।