शिथिल कार्य प्रणाली पर निलम्बित हुए 02 अवर अभियन्ता

100

बहराइच। विद्युत विभाग द्वारा संचालित एकमुश्त समाधान योजना अन्तर्गत अत्यन्त शिथिल कार्य प्रणाली पर देवीपाटन मण्डल क्षेत्र गोण्डा के मुख्य अभियन्ता दीपक अग्रवाल द्वारा विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, नानपारा अन्तर्गत 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र-रायबोझा पर तैनात अवर अभियन्ता पंचम लाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। ऑनलाइन रिपोर्ट के आधार पर उपकेन्द्र के अन्तर्गत कुल लक्षित 10975 उपभोक्ता के सापेक्ष मात्र 213 उपभोक्ताओं को ही लाभान्वित किया गया है। एकमुश्त समाधान योजना में अत्यन्त असंतोषजनक प्रगति पाये जाने पर श्री लाल के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही अमल में लायी गई है। निलम्बित अवर अभि. श्री लाल को विद्युत वितरण मण्डल, बहराइच कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
इसी प्रकार 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र सहाबा पर तैनात अवर अभि. राम गोपाल अनमोल द्वारा कार्यस्थल से 24 नवम्बर से अनुपस्थित रहने के कारण एकमुश्त समाधान योजना (ओ.टी.एस.) की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव, उच्चधिकारियों के आदेशों की अवहेलना तथा विभागीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर शिथिलता एवं लापरवाही का दोषी पाये जाने पर अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, बहराइच सुरेश कुमार श्री अनमोल को निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बित अवर अभि. को विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय, कैसरगंज के कार्यालय सम्बद्ध किया गया है।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा