सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा OPD शिविर का आयोजन किया गया।

173

श्रावस्ती। रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट के दिशा-निर्देशन में ‘डी’ समवाय ककरदरी के कार्यक्षेत्र के गाँव ककरदरी में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत में निःशुल्क मानव चिकित्सा (OPD) शिविर का आयोजन किया गया | इस दौरान डॉ. कल्पना महादेव पाटिल, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) के द्वारा ककरदरी गाँव में निःशुल्क मानव चिकित्सा परामर्श शिविर (OPD) लगाकर 26 ग्रामीणों को परामर्श के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया | डॉ. कल्पना महादेव पाटिल, सहायक कमांडेंट चिकित्सा के द्वारा ग्रामीणों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं सचेत रहने के लिए जागरूक करते हुए सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों जैसे सर्दी – जुकाम, खांसी, मलेरिया, डेंगू, बुखार आदि रोगों से बचने के उपाय बताये | इस मौके पर श्री रोहित मगदुम जयंत, सहायक कमांडेंट, उप निरीक्षक ठाकरा राम, सहायक उप निरीक्षक (फार्मासिस्ट) जावेद व् आरक्षी सिमरन कौर व अन्य जवान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे |