रबी में अच्छे उत्पादन के लिए समय से बुआई करें पर्याप्त

96

जनपद में उपलब्ध हैं पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीज: जिला कृषि अधिकारी

बहराइच। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार द्वारा जानकारी दी गयी है कि रबी 2023-24 में बुआई के लिए जनपद में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीजों की उपलब्धता है। श्री कुमार ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेहॅू (एच.डी.-3226, 3086, डी.बी.डब्लू. 187, डब्लू.बी. 02, डी.बी.डब्लू.-222 व 303, एच.डी. 2967, डब्लू.एच. 1270 तथा दलहन व तिलहन के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
जिला कृषि अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि रबी 2023-24 के लिए गेहूॅ प्रमाणित बीज के लिए रू. 4090=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 4320=00, चना प्रमाणित बीज के लिए रू. 9108=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 9670=00, मटर प्रमाणित बीज के लिए रू. 8415=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 8740=00, मसूर प्रमाणित बीज के लिए रू. 10989=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 11430=00, राई/सरसों प्रमाणित बीज के लिए रू. 12870=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 13170=00 प्रति कण्टल बिक्री दर निर्धारित की गयी है। उक्त बीज़ों की बिक्री पर अधिकतम 50 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को सलाह दी गयी है कि विकास खण्ड से सम्बन्धित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खसरा/खतौनी की छाया प्रति के जाकर निर्धारित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त गेहूॅ, मटर, मसूर, चना व राई/सरसों आदि का अनुदानित बीज क्रय कर सकते है। श्री कुमार किसानों को यह भी सुझाव दिया है कि अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए खेत का मृदा परीक्षण कराकर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग कर फसलों की समय से बुआई करें।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा