सशस्त्र सीमा बल द्वारा सामाजिक चेतना कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानव चिकित्सा (OPD) शिविर का आयोजन किया गया

129

श्रावस्ती। रविंद्र कुमार राजेश्वरी कमांडेंट 62 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देशन में ‘ए’ समवाय सुईया के सीमा चौकी भरथा कार्यक्षेत्र के गाँव खेरी तराई में सामाजिक चेतना कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानव चिकित्सा (OPD) शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें डॉ.कल्पना महादेव पाटिल सहायक कमाडेंट (चिकित्सक) द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर किया गया। जिसमे सीमावर्ती क्षेत्र के खेरी तराई के कूल 29 ग्रामीणों को परामर्श के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया ।जिसमे 29 ग्रामीणो का उपचार डाॅ.कल्पना(सहायक कमान्डेंट चिकित्सा) के द्वारा किया गया | जिस मे महिला 18 पुरुष 08 और बालक 03 थे इस दौरान डॉ. कल्पना महादेव पाटिल (सहायक कमान्डेंट चिकित्सक) के द्वारा ग्रामीणों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं सचेत रहने के लिए जागरूक करते हुए लोंगो को सर्दी के मौसम में होने वाली बिमारियों जैसे बुखार, आई फ्लू, स्किन एलर्जी एवं फाईलेरिया आदि रोगों से बचने के उपाय बताये | इस दौरान समवाय प्रभारी निरीक्षक चन्द्र सेन कुमार ,दीनबंधु सरकार सहायक उपनिरीक्षक सहायक उपनिरीक्षक मकान सिंह, सहायक उपनिरीक्षक बलबीर सिंह, मुख्य आरक्षी रविन्द्र कुमार कन्नौजिया, संजय कुमार, बंधना कटरे, रानी कुमारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे | उक्त कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं वीडियो महोदय के समक्ष अवलोकनार्थ हेतु प्रेषित है। सादर सूचनार्थ