बस्ती: विधान भवन घेराव करने जाते समय शिक्षक नेता गिरफ्तार

124

बस्ती।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लखनऊ विधान भवन घेराव करने जा रहे बस्ती के शिक्षकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह, प्रांतीय पदाधिकारी अनिरुद्ध तिवारी, मंडल अध्यक्ष राम पूजन सिंह और जिला अध्यक्ष अजय सिंह शुक्रवार सुबह सात बजे लखनऊ जाने के लिए निकले। जैसे ही शिक्षक नेता कंपनी बाग चौराहे पर पहुंचे तो वहां पर पहले से मौजूद कोतवाली पुलिस ने उन्हें वापस जाने के लिए कहा। वापस जाने से मना करने पर पुलिस ने शिक्षक नेताओं को गिरफ्तार किया और कोतवाली लेकर गई। इस दौरान शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए नारे लगाते रहे। शिक्षक नेताओं का कहना था कि पुरानी पेंशन बहाली होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा