भगवा मय हुआ मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव 2023 का आज परिणाम घोषित हुआ

134

सिंगरौली मध्य प्रदेश। सिंगरौली विधान सभा में तीन सीट है 79चितरंगी 80 सिंगरौली 81देवसर जो की तीनो सिट पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक जीत हासिल किए
79 चितरंगी से श्री मती राधा सिंह जी
80 सिंगरौली से श्री राम निवास शाह जी
81देवसर से श्री राजेंद्र मेसराम जी तीनों विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड बहुमत मिला लगभग तीन पंचवर्षीय से सिंगरौली की जनता शिवराज सिंह चौहान और मोदी जी के नाम पर एक तरफा वोटिंग करती है सिंगरौली 80 से विजयी हुए श्री राम निवास शाह जी सरल स्वभाव एवं मिलनसार नेता हैं पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर रहकर भी कुशलतापूर्वक निर्वहन किए हैं 81देवसर के श्री राजेंद्र मेसराम जी 2013 से 2018तक विधायक रहे 2018 में पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया गया लेकिन मेसराम जी का जनता के बिच वही संपर्क बना रहा कभी दूरी बनाने का अनुभव नहीं हुआ
79 चितरंगी से पूर्व शिक्षा मंत्री एवं सांसद रहे स्वः श्री जगरनाथ सिंह जी की बहु हैं श्री मती राधा सिंह जो की जिला पंचायत अध्यक्ष पद का निर्वहन कुशलतापूर्वक किए आज तीनों को सिंगरौली के विकास के लिए जनता अपना मत देकर जश्न का माहौल बना दिया सिंगरौली के साथ साथ पूरे प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनेगी श्री शिवराज सिंह चौहान के उपर लाडली बहनों का अपार स्नेह और कृपा रहा।
रिपोर्ट – दिनेश शर्मा