बालश्रम के विरुद्ध निकाली गई जागरूकता रैली

134

बहराइच। सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत देहात इन्डिया तथा जिला श्रम कार्यलय के संयुक्त तत्वावधान में बालश्रम के विरुद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया और कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए देहात इन्डिया बाल संरक्षण अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदीयानी का स्वागत किया तथा मोदियानी ने बालश्रम पर बोलते हुए कहा की हम सभी को बालश्रम के खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता है और इस अभियान को सफल बनाएं इसके साथ हरी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया। बालश्रम जागरूकता वाहन श्रम कार्यालय से चलकर दरगाह थाना पहुंचा जहां पर थाना प्रभारी अनिरुद्ध जोशी स्वागत करते हुए जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई और बालश्रम को हर हाल में न करने पर जोर दिया,इस बीच में लोगो को श्रम विभाग के तरफ से स्टीकर पम्पलेट वितरण किया गया और बाल श्रमिकों हेतु चलाई जा रही स्कीम का पम्पलेट भी बांटा गया। इस तरह जागरुकता अभियान रैली रेलवे स्टेशन रोड, अग्रसेन चौक, छावनी चौराहा से होते हुए वन स्टॉप सेंटर पर ले जाकर सभा का समापन किया गया,इस क्रम में विभिन्न दुकानों, होटलों, किराना, ऑटो आदि प्रतिष्ठानों में जाकर लोगो को बालश्रम के खिलाफ जागरूक किया गया और कार्यक्रम के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी तथा श्रम विभाग के अन्य कर्मचारियों, प्रथम संस्था के गोपी चन्द्र तथा पवन कुमार , देहात इन्डिया के डीसी मोहम्मद इमरान, अधिकारी अभिनव प्रताप सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम सहायक अवधेश चन्द्र मिश्र, बाल संरक्षण नेतृत्वकर्ता हसन फिरोज सहित उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा