श्रावस्ती: दबंगो द्वारा किया जा रहा है ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा।

85

जमुनहा श्रावस्ती/ विकास खण्ड हरिहरपुर के ग्राम पंचायत लक्ष्मन पुर कोठी के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी श्रावस्ती को प्रार्थना पत्र देकर ।

आरोप लगाया है कि नवीन परती सरकारी भूमि पर गाँव के निवासी रफीक , इस्लाम, मेराज, आदि दबंगो द्वारा नवीन परती सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मकान बना कर कब्जा कर रहे है । तथा प्रधानमंत्री आवास भी नवीन परती सरकारी भूमि पर बनाया जा रहा है ।
इस सम्बंध में गाँव के श्याम बिहारी, अनूप, जवाहिर, ओम प्रकाश , सुबराती , साबित राम, बीपत , राजित राम , जगत राम, अन्य ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी भिनगा को प्रार्थना पत्र देकर । अवैध रूप से हो रहे कब्जे को रुकवाने की मांग किया है । तथा ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र लेखपाल के द्वारा मिली भगत करके सरकारी भूमि पर दबंगो द्वारा कब्जा करवाया जा रहा है ।