एस.एस.बी ने रेड क्रास सोसाईटी के सहयोग से मोतीपुर कला एवं गब्बापुर गाँव में विकलांगजनों को बाटें 31 ट्राई साईकिल

146

श्रावस्ती। रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट 62वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल भिनगा के नेतृत्व में रेड क्रास सोसाईटी के सहयोग से मोतीपुर कला एवं गब्बा पुर गाँव में विकलांगजनों हेतु ट्राई साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्री रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी कमान्डेंट एवं श्री सोनू कुमार उप-कमान्डेंट के द्वारा विकलांगजनों को 31 ट्राई साईकिल का वितरण किया गया और इस दौरान कमान्डेंट महोदय ने सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि आज मैं यहाँ से खड़ा होकर आप सभी को एक अच्छी खबर सुनाने के लिए खुश हूँ । हमारे समाज में जो विकलांग लोग हैं, उनके लिए हमने एक सामाजिक पहल को पूरा करने का प्रयास किया है और इस प्रयास का हिस्सा बनने पर हम गर्वित हैं। आज, हम यहाँ मोतीपुर कला गाँव में विकलांग जनों के साथ खुशियाँ बांटने के लिए इकट्ठे हुए हैं ।इस खास मौके पर, हमने रेड क्रॉस सोसाइटी की मदद से 31 ट्राई साईकिलें वितरित की हैं। इस छोटे से उपहार से हम विकलांग जनों को स्वतंत्रता का एक नया साधन प्रदान कर रहे हैं, जो उन्हें अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करेगा । यह पहल केवल एक साइकिल वितरण नहीं है, बल्कि एक समर्पित समूह का प्रति समर्पण है जो समाज के हर वर्ग को समृद्धि की दिशा में बढ़ने में मदद कर रहा है। विकलांग जन भी हमारे समाज का हिस्सा हैं और हमें इस बात का समझ है कि उन्हें समर्थ बनाने के लिए हमें सभी मिलकर काम करना होगा।
इस मौके पर, मैं रेड क्रॉस सोसाइटी की सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस पहल को सफल बनाने में सहायक हुए हैं। हमारी यह कोशिश रहेगी कि इसके बाद भी हम विकलांग जनों के लिए और भी ऐसे पहल कर सकें जो उन्हें समृद्धि और स्वतंत्रता का अहसास कराएं ।इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के अवसर पर श्री सोनू कुमार उप कमान्डेंट, के साथ भैसाही नाका कैम्प प्रभारी उप निरीक्षक यशवंत सिंह नेगी, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार एवं अन्य जवान और श्री राधे श्याम ग्राम प्रधान मोती पुर कला, श्री रवि त्रिपाठी ग्राम प्रधान गब्बा पुर एवं ग्रामीण उपस्थित रहे | जिसके कुछ छाया चित्र महोदय के अवलोकनार्थ प्रेषित है