थाना रुधौली पुलिस ने 03 शातिर चोर को लगभग 1.50 लाख रुपये के चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

220

बस्ती। थाना रुधौली पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 255/2023 धारा 457, 380, 411आईपीसी तथा मु0अ0सं0 256/23 धारा 457, 380, 411 आईपीसी से संबंधित 03 अभियुक्तों 1. जयदीप निषाद पुत्र चंद्र प्रकाश 2. राहुल निषाद पुत्र राजकुमार 3. कृष्णा निषाद पुत्र शिवसम्पत निवासीगण महुआ थाना रूधौली जनपद बस्ती जिनके द्वारा आस पास के सुनसान भवन, पंचायत भवन, दुकानों के ताला तोड़ना, घरों में सेंधमारी करना, टावरों की बैटरी की चोरी करना जैसे अपराध कारित किये जाते हैं, को आज दिनांक 08.12.2023 समय करीब 04:50 बजे थाना रुधौली क्षेत्रान्तर्गत ब्लॉक रूधौली के पास से थाना रुधौली पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
01. जयदीप निषाद पुत्र चंद्र प्रकाश उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम महुवा
02. राहुल निषाद पुत्र राजकुमार उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी ग्राम महुवा
03.कृष्णा निषाद पुत्र शिवसंपत उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी ग्राम महुआ थाना रूधौली
बरामदगी का विवरण
2 अदद इन्वर्टर बैटरी कीमत करीब 40,000 रुपया , 1 अदद स्टेबलाइजर क़ीमत 25,000 रुपया, 1 अदद पेटीएम प्रिंटर मशीन कीमत 8,000 रुपया , 2 अदद प्लीट मशीन कीमत 10,000 रुपया , 1 अदद पाइप रिंच कीमत 300 रुपया , 1 अदद पिलास कीमत 200 रुपया ,
1 अदद CCTV कैमरा ,एक अदद स्पिनर रिंच कीमत- कुल 5,000 रुपया , 1 अदद मॉनिटर – कीमत 6000 रुपया , 1 अदद HP प्रिंटर ,01 अदद HP KEYBOARD ,1 अदद UPS ,1 अदद कैमरा हार्ड डिस्क, 1 अदद – माउस ,1 अदद चार्जर- कीमत 40,000 रुपया ,,- 1 अदद ल्यूमिनस इनवर्टर- कीमत 15,500 रुपया,,एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पेलेंडर प्रो UP58E9663 ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 255/23 धारा 457, 380, 411 IPC थाना रूधौली जनपद बस्ती।
2. मु0अ0सं0 256/23 धारा 457, 380, 411 IPC थाना रूधौली जनपद बस्ती ।


पूछताछ का विवरण-
आज दिनांक 08.12.2023 को रूधौली ब्लाक रोड़ पर चेकिंग के दौरान 01 बोरे में कुछ सामान के साथ संदिग्ध प्रतीत होने पर 03 लोगों से पूछताछ किया गया, पूछताछ में उक्त के द्वारा पहले तो इधर उधर की बात की गयी, परन्तु कड़ाई से पूछने पर बताया गया कि हम तीनों लोग एक साथ रात में आसपास की सुनसान भवन, पंचायत भवन, प्राइमरी विद्यालय स्कूलों व दुकानों आदि में मौका देखकर ताला तोड़कर चोरी करते थे। ताला तोड़ने के लिए हमलोग स्पिनर रिंच, हथौड़ा आदि सामान रखते थे। चोरी के लिए हम तीनों लोग दिन में अलग-अलग जगह तथा अन्य बगल के जनपदों में भी जाकर भी स्थान चिन्हित कर लेते थे तथा रात में इकट्ठा होकर घटना को अंजाम देते थे। दिनांक 06.12.2023 की रात को हमने डड़वा पांडे पंचायत भवन में ताला तोड़कर वहां रखी सारा सामान प्रिंटर, यूपीएस, की बोर्ड, कैमरा हार्ड डिस्क, माउस, इनवर्टर, चार्जर आदि सामान को चुरा लिए फिर हमने 07.12.2023 को रुधौली कस्बे में पेट्रोल पंप से दो लुमिनस बैटरी, इनवर्टर, चार्जर, की-बोर्ड, मॉनिटर आदि सामान चोरी करके सभी सामानों को हमलोग आज दिनांक 08.12.2023 को बोरे में भरकर सिद्धार्थनगर बेचने ले जा रहे थे कि रूधौली ब्लॉक तिराहे पर से रूधौली पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक रुधौली दिनेश चंद्र चौधरी,
उ0नि0 मैनेजर यादव, उ0नि0 चंद्रकेश राय, उ0नि0 प्रदीप सिंह, उ0नि0 शशि शेखर सिंह तथा उ0नि0 उपेंद्र धर दुबे थाना रुधौली जनपद बस्ती।
3. हे0का0 बृषकेतु सिंह, का0 अंकित राय, का0 शशि कुमार सिंह, का0 राजू यादव तथा का0 राजन गोंड रहे समिल