खेल से होता है मानसिक विकास: मंजू सिंह

120

सांसद खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन, खिलाड़ियों में उत्साह

बहराइच। सांसद खेल प्रतियोगिता विकास खंड नवाबगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौगोड़वा में आयोजित हुई।स्पर्धा का प्रारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। सांसद खेल स्पर्धा में 100, 200 एवं 400 मीटर दौड़, खो-खो, वालीबाल, कबड्डी, लम्बी- ऊँची कूद का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विकास खंड के विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।स्पर्धा में पहुंची मुख्य अतिथि मंजू सिंह व विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा सहित बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा,ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह, बीडीओ नवाबगंज, ग्राम प्रधान बेचेलाल जायसवाल ने प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।


प्रतियोगिता में 100 मी0 दौड़ बालिकावर्ग में नगमा प्रथम, शिवानी यादव द्वितीय, क्रांति तृतीय, 200 मी0 दौड़ में साबरा प्रथम, शिवानी द्वितीय, क्रांति तृतीय, 100 मी0 दौड़ बालकवर्ग में ध्रुबचंद्र प्रथम, कमरान द्वितीय, कन्हैया तृतीय, कबड्डी में बेलभरिया, 200मी0 दौड़ बालकवर्ग में श्यामू यादव प्रथम, ध्रुपचंद्र द्वितीय,मोहित सिंह तृतीय आदि विजेता रहे। कार्यक्रम के दौरान मंजू सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रतिभागियों का मानसिक विकास होता है। खिलाड़ियों के अंदर खेल भावना जागृत होती है।इस मौके पर अनीस चौधरी, आदित्य सिंह, सुग्रीव वर्मा, संतोष यादव, सुनील पटेल, सचिन राय, शैलेन्द्र वर्मा, विकास वर्मा, दिलीप कुमार, अवधेश त्रिपाठी, ह्रदेश गंगवार, दिल मोहम्मद, संजय यादव, निगार सुल्ताना, प्रतिभा त्यागी, रीना सिंह, जीतेन्द्र शर्मा, अरविन्द वर्मा, विनोद गिरि आदि उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा