UP: सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए CM योगी, वैवाहिक बंधन में बंधे 1500 जोड़ों को दिया को दिया आशीर्वाद

403

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार की सुबह 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे। यहां सीएम महंत दिग्विजयनाथ पार्क में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए और वैवाहिक बंधन में बंधे 1500 जोड़ों को उनके उज्जवल भविष्य और सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

योजना से जुड़ चुके जिले के 4531 परिवार

सीएम योगी ने कहा कि अब तक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले के 4531 परिवार इससे जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा परिवारों को इस योजना से लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बाल विवाह और दहेज़ लेनदेन की कुप्रथा को समाप्त करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ और कन्या सुमंगला योजना भी संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर जीवन पर्यन्त उसकी शिक्षा के लिए सरकार आर्थिक सहायता देती है। सीएम ने कहा कि बेटियों की शिक्षा के लिए अभी तक 15 हजार रुपये दिए जाते हैं लेकिन आने वाले नए वित्तीय वर्ष से इस राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया जायेगा।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में दहेज़ के अभाव में किसी भी बेटी को सुखी दाम्पत्य जीवन न मिले ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जोड़ों को पहले 31 हजार रुपये की धनराशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 51 हजार रुपये डबल इंजन की सरकार ने कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि के जरिये वर-वधु को उनके जरूरत का सामान मुहैया कराया जाता है साथ ही सरकार की तरफ से उनके बैंक अकाउंट में भी धनराशि भेजी जाती है।

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार महिलाओं को लगातार सशक्त करने का काम कर रही है। सीएम ने कहा कि संसद में महिला आरक्षण बिल पेश करना इसकी मिसाल है। उन्होंने कहा कि देश में अब तक जो भी योजनाएं शुरू हुई हैं सभी में महिलाओं को केंद्र में रखा गया है। उन्होंने कहा कि देश में 9 करोड़ 7 लाख लोगों को उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया गया है। इस योजना का लाभ यूपी के 1 करोड़ 7 लाख लोगों को भी मिला है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना में शामिल सभी परिवार बेहद भाग्यशाली हैं। यहां मेहमानों के स्वागत में मंत्री, विधायक, सांसद, प्रशासनिक अधिकारी स्वयं उपस्थित होते हैं। साथ ही मेहमानों के खाने-पीने से लेकर सभी सुविधाओं का ध्यान भी रखा जाता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )