बस्ती: रुधौली थाना पर नायब तहसीलदार के अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन

104

बस्ती। रुधौली थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र थाना रुधौली पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस एवं राजस्व कर्मी के टीम द्वारा आए हुए फरियादियों का समस्याओं को सुना गया थाना समाधान दिवस पर कुल 16 शिकायती पत्र आया जिसमें 15 राजस्व विभाग तथा 01 शिकायती पत्र पुलिस विभाग से संबंधित है जिसका मौके पर दो का समस्याओं को निस्तारण किया गया। शेष सभी शिकायती पत्र को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया।