सशस्त्र सीमा बल निःशुल्क मानव चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

148

श्रावस्ती। रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट के दिशा निर्देश में एवं डॉ. अजीत उप-कमांडेंट (चिकित्साधिकारी) के द्वारा ‘डी’ समवाय गुज्जर गौरी कार्यक्षेत्र के भचकाई में निःशुल्क मानव चिकित्सा परामर्श शिविर (OPD) का आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. अजीत उप-कमांडेंट (चिकित्साधिकारी) के द्वारा भचकाई एवं बनकटी गाँव के 25 ग्रामीणों को निः शुल्क परामर्श के साथ दवाओं का वितरण किया गया | इस शिविर का उद्देश्य व्यापक सीमावर्ती ग्रामीणों तक सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है । सशस्त्र सीमा बल सामुदायिक कल्याण के महत्व को पहचानता है और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में एक जिम्मेदार बल के रूप में योगदान देने का प्रयास करता है । शिविर के दौरान, सीमावर्ती ग्रामीणों को अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श करने का अवसर के साथ व्यक्तिगत सलाह, मार्गदर्शन और सिफारिश का मौका मिलता है । परामर्श में सामान्य चिकित्सा जांच, निवारक उपाय और जीवनशैली संबंधी सुझावों सहित स्वास्थ्य संबंधी कई चिंताओं को शामिल किया गया है । सशस्त्र सीमा बल निवारक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व में दृढ़ता से विश्वास करता है और व्यक्तियों के बीच जागरूकता पैदा करने का इरादा रखता है |इस मौके पर समवाय गुज्जरगौरी कैम्प प्रभारी निरीक्षक जिया लाल, सहायक उप निरीक्षक दीन बंधू सरकार, आरक्षी संजीव यादव एवं अन्य जवान और श्री ईश्वरदीन चौधरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भचकाई एवं ग्रामीण उपस्थित रहे |