श्रावस्ती: 01 वारंटी गिरफ्तार

97

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा श्री अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री महिमानाथ उपाध्याय थाना कोतवाली भिनगा मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 12.12.2023 को 01 वारंटी रसीद पुत्र खालिक निवासी कानूनगोपुरा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती हालपता कासीराम आवास कालोनी थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती सम्बन्धित मु0नं0 486/06, मु0अ0सं0 95/05 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। वारंटी रसीद को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार वारंटी का नाम व पता रसीद पुत्र खालिक निवासी कानूनगोपुरा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती हालपता कासीराम आवास कालोनी थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री महिमानाथ उपाध्याय थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
2.उ0नि0 श्री रमेश गौतम
3.का0 हरिकेश