बस्ती: जहरीले पदार्थ का सेवन करने से किशोर की मौत

167

बस्ती। गौर थाने के टिनिच चौकी क्षेत्र के कूपनगर गांव के 17 वर्षीय सूफियान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार वह कई दिनों से अवसाद में था। मंगलवार की सुबह अचानक उसने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो लोग आनन-फानन में उसे सीएचसी गौर ले गए। हालत खराब देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बेटे की मौत से परिवार के लोग बदहवास हैं। प्रभारी निरीक्षक गौर उपेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।