बस्ती: ट्रेन से कटकर युवक की मौत

141

बस्ती। रेलवे स्टेशन मुंडेरवा के पास सोमवार रात एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उसकी दिगामी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। छपिया मंझरिया निवासी अमरेश (20) पुत्र भगवानदास सोमवार रात भोजन करने के बाद गांव में निकला और लापता हो गया। देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। सोमवार रात लगभग एक बजे पुलिस को मुंडेरवा स्टेशन से सूचना मिली कि ट्रेन से एक युवक कट गया है। मेमो मिलने के बाद धानाध्यक्ष मुंडेरवा कमलेश कुमार गौड और उपनिरीक्षक विजयकांत यादव, हेडकांस्टेबल कृष्ण कांत तिवारी और कांस्टेबल विजयकांत राय घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष कमलेग कुमार ने बताया कि अमरेश का शव खंभा संख्या 556/1 और 556/3 के बीच ट्रैक के बगल मिला। पश्स में उसका मोबाइल भी गिरा था। रात लगभग एक बजे उसकी मोबाइल से फोन किया तो पता चला कि वह छपिया मंझरिया निवासी भगवान दास का बेटा है। पुलिस ने मंगलवार को परिजनों सूचना दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।