बस्ती: मोबाइल फोन पर दिया तीन तलाक, ससुराल पक्ष के छह नामजद

128

मुंडेरवा थाने के मुरादपुर निवासी जाकिर हुसैन ने बताया कि चार साल पहले वह अपनी बेटी फरहत जहां की शादी गोरखपुर के सिकरीगंज थाने के असौजी बाजार निवासी सफीउल्लाह के साथ किए थे। शादी के बाद से ही बेटी की ससुराल के लोग दहेज में जमीन की मांग करने लगे। जिसे न देने पर उसकी लड़की का उत्पीड़न करने लगे।

दहेज में जमीन की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। आरोप है कि उसके पति ने मोबाइल फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गोरखपुर सिकरीगंज निवासी छह ससुरालियों पर मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि 29 नवंबर को मोबाइल पर फोन करके सफीउल्लाह ने तीन बार तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया। पुलिस ने पीड़िता के पति सफीउल्लाह, ससुर वलीउल्लाह, सास नूर जहां, ननद शाहीन, नाजिया और हसीना के खिलाफ केस दर्ज किया है।