बस्ती: अचानक धू-धू कर जलने लगी गोदाम में खड़ी कार

133

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया

बभनान, बस्ती। नगर पंचायत बभनान के सुभाष नगर वार्ड में रविवार देर शाम गोदाम में खड़ी कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया । जिस गोदाम में आग लगी थी वह आबादी से घिरा हुआ क्षेत्र था। ऐसे में लोग घर से बाहर भी निकल आए मौके पर भारी भीड़ लग गई।
गौर थाना क्षेत्र के बाबा बागेश्वर नाथ नगर वार्ड निवासी त्रिभुवन की सुभाष नगर वार्ड में हरैया तिराहे के निकट कोयला का गोदाम है। इसी गोदाम से वह कोयले की दुकान चलाते हैं। दुकानदार के लड़के चंदन कुमार ने बताया कि रविवार को शाम 6:00 बजे के आसपास गाड़ी लाकर गोदाम में खड़ा करके घर चला गया। कुछ देर बाद आग लगने की जानकारी मिली। सूचना के बाद मौके पर चौकी प्रभारी बभनान धर्मेंद्र कुमार तिवारी अपने हमराहियों को लेकर पहुंच कर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे इसके कुछ ही देर बाद प्रभारी निरीक्षक गौर उपेंद्र कुमार पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद ही संसरीपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई उसके बाद आग पर काबू पा लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि गोदाम में कोयले में आग न लगे इसके लिए बगल में पड़े बालू को बोरी में भरकर कर कार पर डलवाया गया। उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया बताया कि अगर कोयले में आग लगी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।