तालाब में तैरते हुए युवक का मिला शव परिजनों ने जताया हत्या का आशंका।

1328

रिपोर्ट: प्रदीप शर्मा

महाराजगंज :सिंदुरिया थाना अंतर्गत भेड़िया में सोमवार को दिन में लगभग 8 बजे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवक रविवार की शाम घर से निकला था लेकिन देर रात घर वापस न आने से परिजनों को चिंता होने लगी।
सुबह जब कुछ लोगो ने तालाब की ओर नित्य कार्य के लिए गए तो तालाब में शव देख जिसकी सूचना चिउटहाँ चौकी पर दिए मौके पर पुलिस बल पहुँचकर लोगो के सहयोग से शव को पोखरे से निकाला।मृतक की पहचान मनोज पटेल (36) पुत्र रामप्रीत पटेल निवासी जमुई पण्डित के रूप में हुई । शव मिलने से परिजनों में शोक की मातम का मौहाल है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।