नागपुर-अमरावती रोड पर अचानक रुका मुख्यमंत्री शिंदे का काफिला, सड़क दुर्घटना में घायल युवक के लिए सीएम बने संकटमोचक

174

Road Accident in Maharashtra। सीएम एकनाथ शिंदे ने काफिले को अचानक नागपुर-अमरावती रोड पर रुकना पड़ा। जब काफिला नागपुर-अमरावती रोड से गुज रहा था तो उस दौरान एक सड़क दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर सीएम शिंदे की नजर पड़ी। ट्रक की चपेट में एक युवक आ चुका था। गंभीर रूप से घायल युवक को रवि नगर चौक स्थित सेनगुप्ता अस्पताल ले जाया गया।
सीएम ने घायल युवक के इलाज की व्यवस्था करवाई
सीएम एकनाथ शिंदे का काफिला बाजार गांव से नागपुर लौट रहा था

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफिले को रविवार देर रात नागपुर-अमरावती रोड पर अचानक रुकना पड़ा। दरअसल, जब काफिला नागपुर-अमरावती रोड से गुज रहा था तो उस दौरान एक सड़क दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर सीएम शिंदे की नजर पड़ी। ट्रक की चपेट में एक युवक आ चुका था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला बाजार गांव से नागपुर लौट रहा था।

सीएम ने करवाई घायल युवक के इलाज की व्यवस्था
एकनाथ शिंदे ने काफिले को वहीं रुकने का निर्देश दिए। इसके बाद सीएम खुद घटना स्थल पर पहुंचे और और एक युवक को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल युवक को रवि नगर चौक स्थित सेनगुप्ता अस्पताल ले जाया गया। सीएम ने युवक के इलाज की व्यवस्था करवाई।