बस्ती -रूधौली/ चौकी इंचार्ज हनुमानगंज के प्रयास से लगवाए गए कैमरे

152

रिपोर्ट – रमेश चंद्र एम एन टी न्युज जिला संवाददाता बस्ती । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार एवं आर.के. भारद्वाज श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आर.के. बस्ती के आदेश, पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के दिशा निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश , के मार्गदर्शन क्षेत्राधिकारी रूधौली प्रीति खरवार के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक रूधौली दिनेश चंद्र चौधरी के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज हनुमानगंज के प्रयास से हैदर अली खान पुत्र एहसान अहमद निवासी हनुमानगंज के द्वारा 03 कैमरे लगवाये गयें और समीर पटेल पुत्र राजेंद्र प्रसाद हनुमानगंज के द्वारा 03 कैमरे लगवाएं गये जिनका उत्साहवर्धन हेतु माला पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।