अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर छात्रा की मौत,मचा कोहराम

136

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।
उमरीबेगमगंज,गोण्डा। मंगलवार की सुबह साईकिल से स्कूल जा रही एक हाईस्कूल की छात्रा को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है‌ और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी है‌।
मिली जानकारी के मुताबिक उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के पूरेडाल (भटपुरवा) गांव के निवासी उदयभान शर्मा की पुत्री शशि हाईस्कूल की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह वह साईकिल से स्कूल जा रही थी। डिक्सिर के बख्खापुरवा गांव के मोड़ पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने साईकिल सवार छात्रा को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में शशि की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गयी। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाली ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है‌ और चालक की तलाश शुरू कर दी है।