बस्ती पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।

136

  • जिला क्राइम रिपोर्टर बस्ती
    रिपोर्ट – ओमकार पाण्डेय | जिला क्राइम रिपोर्टर बस्ती 

    सांसद खेल महाकुंभ का जेपी नड्डा और सीएम योगी ने किया उद्घाटन।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश भूपेंद्र सिंह चौधरी, खेल मंत्री, सांसद हरीश द्विवेदी, एमएलसी सुभाष यदुवंश भी रहे मौजूद।

  • जेपी नड्डा के कार्यक्रम को किया सम्बोधित संबोधित ।

मेरा सौभाग्य है मुझे इस सांसद खेल महाकुंभ में इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है- जेपी नड्डा

अभी-अभी योगी जी कह रहे थे साढ़े साल में नए भारत का दर्शन हो रहा है-जेपी नड्डा

और नए भारत का प्रतिबिंब मुझे यहां इन नौजवानों में दिख रहा है-जेपी नड्डा

खेल महाकुंभ जिसकी शुरुआत हरीश द्विवेदी जी ने 3 सालों की है प्रधानमंत्री मोदी जी के सलाह पर-जेपी नड्डा

आज स्थान स्थान पर खेल महाकुंभ हो रहा है-जेपी नड्डा

और मुझे जानकर खुशी है एक लाख विद्यार्थियों के 50 हज़ार खिलाड़ियों के क्रम से प्रारंभ करते हुए आज साढ़े लाख खिलाड़ी, और साढ़े लाख विद्यार्थी इस खेल महाकुंभ में शामिल हुए हैं-जेपी नड्डा

देश को चलाने के लिए नेतृत्व और नीति और नियम और कार्यक्रम यह बहुत महत्वपूर्ण होते हैं-जेपी नड्डा

आज हम खेल की बात कर रहे हैं मैं आप नौजवानों से पूछना चाहता हूं क्या कारण था कि 70 साल में एशियन गेम्स में कभी भी पहले इतने मेडल नहीं आए जो मेडल पिछले साल1 साल में एशियन गेम में आए हैं-जेपी नड्डा

क्या कारण था टोक्यो की ओलंपिकस से पहले भारत कभी भी ओलंपिकस में इतनी बड़ी संख्या में मेडल नहीं ले सका-जेपी नड्डा

और मेडल लेने का सौभाग्य भारत को आजाद भारत को टोक्यो ओलंपिकस में मिला और मोदी जी के नेतृत्व में मिला-जेपी नड्डा

इसका कारण है कि मोदी जी ने भारत को इंडिया के दायरे से निकाल कर भारत के दायरे में पहुंचा दिया है बात को समझना चाहिए-जेपी नड्डा

आज खिलाड़ी गांव-गांव से निकलकर आ रहे हैं और सीधे ओलंपिक में पहुंच रहे हैं-जेपी नड्डा

खेल में 2014 में सिर्फ 1200 करोड़ का बजट था आज खेल में 3397 करोड़ का बजट है- जेपी नड्डा

मैं यहां पर पुलिस भाई बड़ी संख्या में उपस्थित है इनको बताना चाहूंगा कि 2014 में यहां पर आप लोगों को बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं था -जेपी नड्डा

और 3 सालों के अंदर योगी जी ने यहां पर बुलेट प्रूफ जैकेट जाकर दिए-जेपी नड्डा

आज भारत बुलेट प्रूफ जैकेट पूरी दुनिया भर को एक्सपोर्ट कर रहा है-जेपी नड्डा

कल आपने संसद में देखा होगा आप सब नेताओं को संसद भेजते हो कि वो सब वाद- विवाद करे-जेपी नड्डा

लेकिन संसद में आप लोगो ने जिन लोगो को भेजा है वो लोग वाद- विवाद के बदले जोकर का काम पकड़ लिया उन्होंने जोकर वाला काम- जेपी नड्डा

नकल करने का काम पकड़ लिया- जेपी नड्डा

एक सांसद भारत के उपराष्ट्रपति जो सांवैधानिक पदों पर बैठे है संसद के प्रांगण में उनकी नकल की जा रही है-जेपी नड्डा

और कांग्रेस का यह नेता राहुल गांधी उसकी वीडियो बना रहा है यह भी आप सबने देखा होगा-जेपी नड्डा

इंडियन नेशनल कांग्रेस कहते हैं कि 100 साल से ज्यादा का इतिहास है उसका बेटा एक नकलची की उसकी वीडियो बनाएं- जेपी नड्डा

वह राष्ट्रपति कौन है भारत के संवैधानिक पद पर वह एक किसान पुत्र है-जेपी नड्डा

सीएम योगी ने भी कार्यक्रम को किया सम्बोधित।

कार्यक्रम में प्रदेश संगठन धर्मपाल, जिलाध्यक्ष भाजपा विवेकानंद मिश्रा, विधायक अजय सिंह, अजय सिंह गौतम, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, सीपी शुक्ला, MLC प्रतिनिधि हरीश सिंह रहे मौजूद।

कायर्क्रम में मौजूद थे हज़ारों- हज़ारों युवा और खिलाड़ी।

खचाखच भरा रहा पूरा स्टेडियम, सड़क तक लगी थी लभी कतार।

सांसद हरीश द्विवेदी ने खेल महाकुंभ के बहाने एक बार फिर कराया अपनी ताकत का एहसास