श्रावस्ती: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जनपदीय पुलिस ने वाहन चालकों व आम जनमानस को किया जागरूक

98

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार मिश्रा
एमएनटी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ़ श्रावस्ती
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा वाहन चालको एवं आम मानस को जागरूक किया जा रहा है। *इसी क्रम में आज दिनांक 20 दिसंबर 2023 को प्रभारी यातायात दिलीप कुमार यादव मय टीम द्वारा जनता इंटर कालेज पटना खरगौरा भिन्गा मे छात्र छात्राओं को यातायात नियमो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी*, साथ ही यातायात नियमों को स्वंय पालन करने व अपने परिजनों को भी नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया ।*साथ ही कोहरे के दृष्टिगत ट्रैक्टर- ट्रालियों मे रेट्रो-रिफलेक्टर टेप लगाये गये*। तथा जनपद के विभिन्न तिराहों व चौराहों पर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित कर पंपलेट वितरण किये और बताया गया कि ओवरस्पीडिंग, रांग साइड ड्राइविंग,  व ड्राइविंग करते दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करने एवं ड्रंकन ड्राइविंग से बड़े हादसे होते हैं  इसलिये इसमें कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चलकर वाहन चालकों व आमजन को जागरूक किया जा रहा है। यह एक संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण मुद्दा है सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही सभी वाहनों पर धर्म संबंधी या जाति संबंधी शब्द लिखें वाहनों की भी चेकिंग की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की गयी।