श्रावस्ती: ई रिक्शा पलटा, दो लोग घायल, जिला अस्पताल रेफर

87

श्रावस्ती। थाना इकौना के ग्राम भंभरी भगवानपुर निवासी दो लोग ई रिक्शा से रिश्तेदारी में जा रहे थे। सामने से अचानक बाइक सवार का गया। इससे ई रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया और दो लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफार किया गया है। थाना इकौना के ग्राम भंभरी भगवानपुर निवासी दयाराम 60 वर्ष पुत्र शोभाराम व बाबूलाल का 14 वर्षीय पुत्र अनीस दोनों ई- रिक्वाा पर बैठ कर मंगलवार की देर रात थाना इकौना ग्राम कैलाशपुर डॉक्टर बनकटी रिस्तेदारी में जा रहे थे। ग्राम भंभरी भगवानपुर के बाहर निकालते ही थोड़ी दूर आगे मोड़ पर अचानक ई रिक्था के आगे बाइक सवार आ गया। इससे ई रिक्शा असंतुलित होकर सड़क पर ही पलट गया। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर परिजनों के साथ सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। चिकित्सक ने घायल वृद्ध दयाराम को फैक्चर व धायल अनीस को गंभीर चोटें बताकर जिला चिकित्सालय बहराइच के लिए रेफर कर दिया। दोनों का इलाज बहराइच में कराया जा रहा है।