बस्ती: डकैतों ने पुलिस को दिया खुला चैलेंज, 10 दिन के भीतर होगी भयानक डकैती

510

रिपोर्ट – सुशील शर्मा

एमएनटी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ़ बस्ती 

बस्ती। फिल्मों में आपने देखा होगा, डाकू चिट्ठी भेजकर डाका डालने की सूचना देते थे, और गिरोह के साथ पहुंचकर पूरा गांव लूटकर चले जाते थे। हैरान होने की जरूरत नही है, आज भी ऐसे डाकू मौजूद हैं। जी हां रूधौली थाना क्षेत्र विशुनपुरवा चौकी के ग्राम पंचायत विशुनपुरवा में गांव के एक पेड़ पर चेतावनी चस्पा की गई है जिसमे 10 दिन के भीतर भयानक डाका और लूटपाट की धमकी दी गई है। कुछ अज्ञात लोगों ने रूधौली पुलिस समेत ग्रामीणों को चैलेंज दे दिया है। पेड़ पर चस्पा किए गए चेतावनी को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। चेतावनी में लिखा गया था कि ‘विशुनपुरवा गांव में आने वाले 10 दिनों के अंदर हम सब अपने गैंग के द्वारा बहुत भयानक डांका डालेंगे। तुम सब लोग कितना जागोगे रात में। यह सभी गांव वालो को चेतावनी है, आने वाले 10 दिन में विशुनपुरवा गांव के कुछ चुनिंदा घरों में हमारी टीम के द्वारा भयानक लूटपाट किया जाएगा। तुम सबके अंदर जितनी ताकत है लगा लो।

लेकिन हम तुम्हारे गांव को लूट कर ही रहेंगे’ अंत वाली लाइन में लिखा है कि ढाका गांव के कुछ चुनिंदा घरों में ही डाला जाएगा। यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोगों में भय भी व्याप्त हो गया। अब देखने वाली बात यह होगी कि रुधौली पुलिस इस चेतावनी को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल करके पता लगा पाएगी कि चेतावनी देने वाले कौन है ? कहां पर प्रिंटिंग और टाइपिंग किया गया? क्या वाकई डकैती की नीयत से नोटिस चस्पा की गई है या भय व्याप्त करने का प्लान बनाया गया है। अभी कुछ दिन पूर्व बिशुनपुरवा चौकी से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर पांडे बरगदवा गांव में चोरी हुई थी और एक महिला की नींद खुल जाने के बाद उसके सर पर हमला करके चोर फरार हो गए थे।