श्रावस्ती: चोरी का माल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

154

श्रावस्ती। पुलिस ने 14 घंटे में चोरी की घटना का अनावरण करते हुए चोरी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया। मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

कोतवाली भिनगा के ग्राम भीखपुर तराई निवासी रमेश जयसवाल पुत्र जगतराम के घर गुरुवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चौर दरवाजे का ताला तोड़ अंन्दर घुसे इसके बाद अलमारी का लाक तोड़ दिया और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह रमेश को चोरी की जानकारी हुई। रमेश ने कोतवाली भिनगा में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की। शुक्रवार को कोतवाली भिनगा के प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय टीम के साथ आरोपियों की तलाश में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी में शामिल दिलशाद अती पुत्र शेखावत अली व मुर्तजा अली की पत्नी निवासीगाग भीखपुर तराई की अमरहवा गांव स्थित मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से नकदी समेत एक जोड़ी चादी की पायल, एक जोडी पावजेब, एक चुत्ता, चांदी का एक सिक्का छोटा व एक बड़ा बरामद कर लिया साथ ही आरोपियों की ओर से चोरी के शेष माल को नेपाल में बेच देने को स्वीकार किया गया। आरोपियों के बिरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक राम सजीवन निषाद, आरक्षी सोनू सिंह व महिला आरक्षी मोनू सिंह शामिल रहे।