बाल संसद के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण

140

रूपईडीहा बहराइच। बाल संसद के बच्चों ने कलेक्टरेट, पुलिस अधीक्षक एवं न्यायपीठ बाल कल्याण समिति का शैक्षिक भ्रमण किया है । देहात इंडिया के तत्वाधान में सुरिखित शैशव परियोजना के अंतर्गत बाल संसद के बच्चो द्वारा जिला स्तरीय निरीक्षण किया गया, जहां पर बाल संसद ने सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक बहराइच से मुलाकात कर पुलिस कार्यालय में भ्रमण करते हुए अहम जानकारी ली । इसके बाद बाल संसद बच्चों द्वारा बाल संरक्षण अधिकारी, न्यायपीठ बाल कल्याण समिति कार्यालय व सिटी मजिस्ट्रेट से मिलने के बाद कलेक्टरेट परिसर का शैक्षिक भ्रमण किया । जहां बाल संसद के प्रधान मंत्री अफरोज द्वारा ग्राम स्तरीय एवं विद्यालय स्तरीय समस्याओं पर चर्चा की। इस भ्रमण में बाल संसद के बच्चो ने हर विभाग में कार्य करने का तरीका देखा और बहुत महत्त्वपूर्ण जानकारी भी हासिल की l मौके पर उपस्थित देहात इंडिया टीम मोहम्मद इमरान (जिला समन्वयक) मनीष यादव,सरिता,अमरेश कुमार एवं बाल संसद प्रधान मंत्री अफरोज खान,माही मिश्रा, सलाहुद्दीन,स्वास्थ्य मंत्री सौम्या मिश्रा,सहाबुद्दीन,शिक्षा मंत्री अंशिका मिश्रा,मुबारक अली एवं सुरक्षा मंत्री मोहम्मद हाशिम आदि लोग उपस्थित रहे ।