माता राणी सती दादी के मंगल पाठ का हुआ आयोजन

107

रूपईडीहा बहराइच। दादी परिवार महिला मंगल समिति के 10वां वार्षिकोत्सव पर स्टेशन रोड स्थित रुपईडीहा धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। इस दौरान दादी के भजनों के बीच महिलाओं ने मंगल पाठ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पवन अग्रवाल, सुमित तुलस्यान, संजय मित्तल, मनीष अग्रवाल,संदीप जगनानी, विजय अग्रवाल, प्रीतम अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल ने किया। इसके बाद मंगल पाठ वाचिका प्रियंका गुप्ता ने श्री राणी सती दादी के भजनों के साथ मंगल पाठ शुरू किया । मंगल पाठ के दौरान दादीजी का जन्म, बाल्यकाल, विद्यालय गमन, विवाह, हल्दी, मेहंदी, गजरा, सवामणि प्रसंग प्रस्तुत किया गया। कलश यात्रा निकालने के बाद भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में गरिमा मित्तल रेखा अग्रवाल पूजा अग्रवाल पूनम अग्रवाल आस्था तुलसियान सीमा अग्रवाल रीता अग्रवाल राशि अगरवाल रिचा जगनी रचना अग्रवाल आदि शामिल रही । कलश यात्रा के दौरान प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक विजय कुमार, आरक्षी रामवीर चौहान,धर्मनाथ साहनी दल बल के साथ मौजूद रहे।