बस्ती: विशुनपुरवा में पुलिस के साथ ग्रामीण दे रहे पहरा

148

बस्ती। रुधौली। थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में 21 दिसंबर को अराजक तत्वों के चोरी की चेतावनी वाला पोस्टर चिपकाने के बाद गांव में चौकसी बढ़ा दी गई है। क्षेत्र में पुलिस के साथ ही ग्रामीण भी रात भर पहरा दे रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस भी गावों में चौपाल लगाकर चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों को जागरूक कर रही है। ग्रामीणों से पुलिस सहयोग की अपील कर रही है।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के माध्यम से गांव-गांव चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। थानेदार ने बताया कि लोगों से घूम-घूम कर सामान बेचने और खरीदने वाले बाहरी व्यापारियों से सतर्क रहने को कहा जा रहा है। घुमंतू संदिग्ध चोर हो सकते हैं जो दिन में गांव की रेकी करते हैं तथा रात में घटना को अंजाम देते हैं। ग्रामीण किसी भी अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।