बस्ती: बालू लदा ट्रक पलटने से तीन घायल

101

रिपोर्ट – प्रमोद कुमार यादव / मंडल ब्यूरो चीफ़ बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कुसमौर घाट के निकट बालू लदा ट्रक पलटने से चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या में भर्ती कराया गया है। मामले में ट्रक चालक ने पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पुलिसकर्मी रुपये वसूलने के लिए पीछा कर रहे थे जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

घटना शुक्रवार देर रात की है जब ट्रक सरयू सोती से बालू लादकर थाना क्षेत्र के चौरी से मसकनवा की तरफ जा रहा था। ट्रक मालिक अजय यादव के अनुसार चालक कुसमौर घाट के पास पहुंचा था कि पीछे से पुलिस और खनन विभाग की गाड़ी आते देख उसने गाड़ी की गति बढ़ा दी और अचानक सामने से भी एक वाहन आ गया जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक सुकई यादव (26) के सिर में, राम राज (45) के कमर में तथा राम अजोरे को शरीर में हल्की चोट लगी है। सभी घायलों को निजी वाहन से रात में ही श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या पहुंचाया गया। जहां इलाज चल रहा है, घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। वाहन स्वामी का आरोप है कि रात्रि में बालू लादकर जितने भी वाहन इस रास्ते से निकलते हैं, सभी से वसूली की जाती है। जो रुपये नहीं देता उसके खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है। थानाध्यक्ष परशुरामपुर तहसीलदार सिंह ने बताया कि ट्रक पलटने की सूचना मिली है। रुपये वसूलने का आरोप निराधार है यदि कोई जिम्मेदार एजेंसी ट्रक रोक कर पूछताछ करती है तो उन्हें रुकना चाहिए, भागना संदेहास्पद है।