ऑपरेशन धरपकड़” के अंतर्गत 12 घंटे के अंदर पुलिस ने 27 वारंटियों को किया गिरफ्तार

106

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने जनपद में पिछले लंबे समय से गिरफ्तारी हेतु लंबित चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देशन जारी किए थे। इन वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन धरपकड़’ भी चलाया। इसी अभियान के अंतर्गत आज जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 27 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
ऑपरेशन धरपकड़* अभियान के अंतर्गत कल रात्रि को अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव तथा क्षेत्राधिकारी इकौना/भिनगा/जमुनहा के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों ने कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर 27 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। इन वारंटियों में छेड़खानी, मारपीट, आर्मस् एक्ट, आबकारी, धोखाधड़ी,चोरी, वन अधि0 जैसे मामलों के अपराधी शामिल हैं । थानावार विवरण निम्नवत् है –
थाना को0 भिनगा- ( कुल 04 वारंटी )
थाना गिलौला -(कुल 01 वारंटी)
थाना हरदत्त नगर गिरंट- (कुल 05)
थाना इकौना-( 03)
थाना मल्हीपुर- ( कुल 06 )
थाना सोनवा-( कुल 02 )
सिरसिया-( कुल 06 )
सभी वारंटियों को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा सभी वारंटियों को जेल भेजा गया है।