मुंबई – नए साल पर 4 अतिरिक्त लोकल ट्रेनें, वेस्टर्न रेलने ने लिया फैसला

129

पश्चिम रेलवे (western railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए नए साल के जश्न के अवसर पर मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं को चौबीसों घंटे चलाने का फैसला किया है। इसके लिए 31 दिसंबर/1 जनवरी की दरमियानी रात को चार अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा की गई है। (4 additional local trains on New Year)

नए साल के मौके पर होनेवाली भीड़ को देखते हुए मुंबई पुलिस ने शहर मे धारा 144 भी लगा दी है। धारा 144 के नियमो का पालन ना करनेवालो के उपर मुंबई पुलिस सख्त कार्रवाई करने जा रही है। (Mumbai new year news)