नवाबगंज के ग्राम पंचायत सोरहिया पहुंची संकल्प यात्रा

124

सांसद ने हाथ उठवाकर विकसित भारत बनाने का दिलाया संकल्प

सोरहिया संकल्प यात्रा शिविर में दी गई योजनाओं की जानकारी

बहराइच। मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम पंचायत सोरहिया के पंचायत भवन प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सोरहिया एवम सुजौली के लोग संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की गई। कार्यक्रम आयोजक प्रधान सोरहिया फौजदार वर्मा ने अतिथियों को बुके व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात परिषदीय स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान कार्यक्रम में स्वास्थ्य, बिजली, कृषि, जल जीवन मिशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, पंचायत सहित कई विभागों के प्रमुख कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी विभागों द्वारा पंडाल भी लगाए गए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गौड़ वहीं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा शिवसागर गौतम रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री गौड़ ने सभी को हाथ उठवाकर विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया। इस मौके खंड विकास अधिकारी नवाबगंज डॉ राहुल पाण्डेय, सीएचसी अधीक्षक चरदा डॉ आर एन वर्मा सहित बिजय तिवारी, आशीष पाण्डेय, शिवपूजन सिंह, दिनेश त्रिपाठी, ललित त्रिपाठी, शिवराज सिंह, भीमसेन मिश्रा, बिजय सिंह, पहलाद वर्मा, देवेंद्र पाठक, डॉ रतन अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे