62वीं वाहिनी स.सी.बल भिनगा में चल रहे योगा कोर्स का किया गया समापन

93

श्रावस्ती। संदीप कुमार जेटली, द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट) के नेतृत्व में 62वीं वाहिनी मुख्यालय भिनगा में दिनांक 06.12.23 से 28.12.23 तक चल रहे 18 दिवसीय योगा कोर्स का समापन किया गया
इस दौरान श्री संदीप कुमार जेटली, द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट) ने कोर्स कर रहे 40 प्रशिक्षुओं को बताया कि आपने जो यहाँ पर प्रशिक्षण लिया है, यहाँ से अपनी-अपनी वाहिनियों में जाने के बाद वहां पर कार्यरत जवानों को भी योग कराते रहना है | क्योंकि योग अभ्यास से शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ रहा जा सकता है यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ कई बीमारियों को भी नियंत्रित करता है | इसके बाद योग कोर्स के परिणाम भी सुनाये गए जिनमे प्रथम स्थान तृतीय वाहिनी की आरक्षी (महिला) लक्ष्मी रेव्पुरिया, द्वितीय स्थान उन्सठवीं वाहिनी के आरक्षी मनीष कुमार एवं तृतीय स्थान नौवीं वाहिनी के आरक्षी शुभम सिंह बघेल को दिया गया | इस कोर्स के दौरान सीमान्त मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाली सभी वाहिनियों से आये हुए 40 जवानों को विभिन्न प्रकार के योग आसन सिखाएं गए एवं उनका अभ्यास भी कराया गया |
इस दौरान श्री निरुपेश कुमार उप कमांडेंट, श्री सोनू कुमार उप कमांडेंट, श्री मगदूम रोहित जयंत, सहायक कमांडेंट एवं योग प्रशिक्षक मुख्य आरक्षी रवि रंजन कुमार, आरक्षी (महिला) साधना घोष एवं 40 प्रशिक्षु शामिल रहे |