लापरवाही से मौत

80

जनपद सिद्धार्थनगर

रिपोर्ट – सूरज गुप्ता 

सिद्धार्थनगर जिले में स्वास्थ्य विभाग के नसबंदी करने वाली टीम की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई पूरा मामला जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र के पीढीया गाँव का है जहां पर नसबंदी करवाने के लिए एक मंजू नाम की महिला खेसरहा सीएचसी पर जाती है और वहां उसका नसबंदी किया जाता है लेकिन नसबंदी के बाद से उसकी हालत बिगड़ जाती है ऐसा परिजनों का कहना है और इसके बाद वह सीएससी खेसरहा से लेकर मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचने पर महिला की हालत इतनी गंभीर हो जाती है की डॉक्टर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर देते हैं जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई कि जिसके बाद परिवार में मातम छा गया है इसके बाद परिजन मामले को लेकर थाने से लेकर स्वास्थ्य विभाग,जिलाधिकारी तक में शिकायत किया हैं और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिजन ने पूरे मामले को बताया और डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही मामले को लेकर सीएमओ डॉ नवीन वाजपेयी द्वारा मामले में जांच टीम गठित कार्यवाही की बात कही है लेकिन बड़ा सवाल यह डॉक्टरों की लापरवाही से कब तक निर्दोषों की जान जाएगी और कब तक ऐसे दोषी डॉक्टरों पर कार्यवाही होगी यह एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।

 

Bite:- संदीप कुमार————-परिजन

 

Bite:- डॉ नवीन वाजपेयी———– सीएमओ सिद्धार्थनगर