62वीं वाहिनी स.सी.बल भिनगा में प्रचालन सतर्कता अभ्यास (निशान) का समापन

115

श्रावस्ती। संदीप कुमार जेटली, द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट) के नेतृत्व में वाहिनी की समस्त समवायों/सीमा चौकियों में दिनांक 22.12.23 से 28.12.23 तक संचालित होने वाली प्रचालन सतर्कता अभ्यास (निशान) का समापन किया गया समापन किया गया एवं सभी समवाय प्रभारियों एवं जवानों को किये जाने वाले अभ्यास के उद्देश्य को संक्षिप्त रूप से समझाया गया
उक्त अवधि के दौरान 62वीं वाहिनी के अंतर्गत सभी समवायों एवं सीमा चौकियों के द्वारा प्रचालन सतर्कता आभ्यास (निशान) के तहत प्रचालन दक्षता का अभ्यास किया गया | जिसका मुख्य उद्देश्य सीमा सुरक्षा में बेहतर सजगता और विभिन्न स्थितियों में निशाना साधना था 62वीं वाहिनी ने इस अभ्यास में अपनी शक्ति, साहस और कुशलता को प्रदर्शित करते हुए सीमा पर आने वाले नये चुनौती पूर्ण परिस्थितियों का सामना किया सेना के सभी अधिकारी और जवानो ने इस अभ्यास में उत्कृष्ठता की मिसाल प्रस्तुत की और विभिन्न आयुधो का प्रयोग करते हुए सुरक्षा में सुधार का काम किया | इस अभ्यास के माध्यम से बल ने देश की सीमा पर आतंकी खतरों के खिलाफ मजबूती बढाई है इस प्रचालन सतर्कता अभ्यास निशान के सफल आयोजन से सशस्त्र सीमा बल ने अपने सकारात्मक प्रगति को सुनिश्चित किया है और देश की सुरक्षा में और भी मजबूती लाने का संकल्प जताया है इस कार्यक्रम में श्री निरुपेश कुमार उप कमांडेंट, डॉ. अजीत उप कमांडेंट (चिकित्साधिकारी), श्री सोनू कुमार उप कमांडेंट एवं 62वी वाहिनी स.सी.ब., भिनगा के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान शामिल रहे |