श्रावस्ती: 29 लीटर नाजायज कच्ची शराब व 03 अदद चाकू के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार

127

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने और वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देशों के क्रम में  निम्न कार्यवाही की गई-थाना सिरसिया पुलिस ने अभि0-दिनेश पुत्र मालिकराम नि0-बदलपुर थाना सिरसिया और राकेश पुत्र नन्हकूने नि0-मदारगढ़ थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को क्रमशः 10-09 (कुल 19 लीटर) नाजायज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया, जिनके विरूद्ध थाना सिरसिया पर मु0अ0सं0-370/2023 और मु0अ0सं0-371/2023 धारा 60 आब0अधि0 का अभि0 पंजीकृत किया गया।थाना को0 भिनगा पुलिस ने अभि0-बबलू पुत्र रमजान नि0-लालपुर थाना को0 भिनगा और सिराज अहमद पुत्र अब्दुल रहमान नि0-मो0 कोर्ट रियासत थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती को क्रमशः 01-01 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया, जिनके विरूद्ध थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0-637/2023 और मु0अ0सं0-638/ 2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभि0 पंजीकृत किया गया।
थाना सोनवा पुलिस ने अभि0-मुख्तार अहमद पुत्र इरफान अहमद नि0-बदला चौराह बैजनाथपुर थाना हरदत्तनगर गिरंट जनपद श्रावस्ती को 01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया, जिसके विरूद्ध थाना सोनवा पर मु0अ0सं0-319/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभि0 पंजीकृत किया गया।थाना गिलौला पुलिस ने अभि0-गुरूदयाल पुत्र बच्चाराम नि0-पोंदूपुरवा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया, जिसके विरूद्ध थाना गिलौला पर मु0अ0सं0-338/2023 धारा 60 आब0अधि0 का अभि0 पंजीकृत किया गया।निरोधात्मक कार्यवाही-जनपद श्रावस्ती के विभिन्न थानाक्षेत्रों से शांतिभंग करने के आरोप में कुल 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंदी हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।

               *वाहन चेकिंग*-पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैरियर/चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग गयी, जिसके अन्तर्गत विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहनों की चेकिंग के दौरान 53 वाहनों का मोटर अधिनियम से ई-चालान कर रू0-1,11,000 का शमन किया गया।
बनाए रखने के दृष्टिगत पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।