सशस्त्र सीमा बल द्वारा बन विभाग के साथ समन्वय बैठक की गई

91

श्रावस्ती। ईस्ट सोहेलवा पोस्ट के प्रभारी श्री अनिमेश कुमार वर्मा 62 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ई समवाय सोनपथरी के समवाय प्रभारी उप.निरीक्षक/सामान्य सुमन कल्याण के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन किया गया
इस समन्वय बैठक के दौरान सशस्त्र सीमा बल एवं बन विभाग दोनों पक्षों के बीच निम्न लिखित बिन्दुओं पर चर्चा एवं सहमति बनी जो इस प्रकार है |
1. अवैध कटान की रोक थाम
2. बनो की रछा के लिए संयुक्त गस्त 3. वन्य जीवों की तस्करी रोकने के लिए 4. वन्य जीवों की रछा हेतु अनाधिकृत तथा हथियार बंद किसी भी नागरिक को जंगल में प्रवेश न करने दिया जाए|
5. एसएसबी के OP पोस्ट के साथ वनकर्मी भी तैनात किया जाए 6. अवैध आवागमन पर अंकुश लगाया जाय I
7. स्थानीय लोगों से समन्वय रखा जाय इस दौरान ‘ ई’ समवाय प्रभारी उप नि/सामान्य. सुमन कल्याण, उप नि/सामान्य मनोज कुमार प्रसाद,सा.उप.नि. बिरेंद्र सिंह तथा बन विभाग के श्री अनिमेश कुमार वर्मा , फॉरेस्ट गार्ड अखिलेश शर्मा उपस्थित रहे । जिसके कुछ छायाचित्र आपके अवलोकनार्थ हेतु प्रेषित है।