मेशर्श फाल्कन मुंबई के द्वारा एल ई डी वैन के माध्यम से जन जागरूकता

73

जनपद- सिध्दार्थ नगर
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता
सिद्धर्थ्नगर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान में हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत विकासखंड बर्डपुर जनपद सिद्धार्थनगर मैं संस्था मेशर्श फाल्कन मुंबई के द्वारा एल ई डी वैन के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने और जनपद स्तर ब्लॉक स्तर तहसील स्तर ग्राम पंचायत स्तर में होर्डिंग लगवाने ग्राफिटी लगवाने के लिए विकासखंड में
कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम में उपस्थित खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामप्यारे जिला समन्वयक तौकीर आजम सुंदरम मिश्रा तरुण त्रिपाठी अनिल निषाद पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के पश्चात खंड विकास अधिकारी ने सभी टीमों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जब ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे तब लोगों में जागरूकता जरूर फैलेगी।