सिद्धार्थनगर: देवरिया जमीनी विवाद कांड इटवा तहसील प्रशासन दुहराना चाहती है क्या

155

जनपद – सिद्धार्थनगर
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता
पीड़ित के सक्रमणीय भूमि पर लेखपाल पन्नालाल यादव रिस्तेदारी निभाकर विपक्षी ज्वाला यादव का कारवा रहा अबैध मकान निर्माण जबकि विपक्षी ज्वाला यादव का गाटा संख्या 1059 में एक भी धुर जमीन नहीं है, फिर भी जबरियन मकान तहसील प्रशासन के सपोर्ट से हो रहा निर्माण पीड़ित रामफेर यादव पुत्र राजाराम यादव का कहना है कि गाटा संख्या 1059, रक्बा 0.0020 हेक्टेयर मेरा संक्रमणीय भूमिधर जमीन है
जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील के अन्तर्गत दबंग दूसरे के जमीन में किया कब्जा, जमीनी विवाद में हत्या होने की संका जमीनी विवाद को रंग देने में तहसील प्रशासन इटवा व लेखपाल द्वारा कार्यवाही न होना यह दर्शाता है दबंगों से रिस्ता निभाना पीड़ित का कहना है कि भूमि विबाद यदि कोई घटना मेरे व मेरे परिवार के साथ होती है तो उसके जिम्मेदार लेखपाल, तहसील प्रशासन व पुलिस होगी।