बस्ती -रूधली हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत तहसील सभागार में बच्चों द्वारा हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

103

उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत तहसील सभागार में संस्कृति उत्सव 2023 का आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के कुशल मार्गदर्शन में शास्त्रीय एवं लोक संगीत की उपयुक्त पृष्ठभूमि में क्षेत्र के सभी अंचलों कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार मंच प्रदान करते हुए उनको प्रोत्साहित एवं सम्मिलित करने के उद्देश्य से संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2023 को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रतियोगिता के रूप में आयोजित कराई गई। रविवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम आशुतोष तिवारी द्वारा मां सरस्वती की समक्ष दीप एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें क्षेत्र के कई विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभा करते हुए संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआती दौर में दिलेश्वरी इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्या सोनी, खुशी,लक्ष्मी,सपना, अंजलि, प्रियांशी,प्रिया, श्रेया सिंह, देवांश सिंह, तान्या वर्मा, देवांश चौधरी, गरिमा तिवारी, अर्पित पांडे,अर्चना आदि ने राधा कृष्णा की झांकी,देशभक्ति गीत, आदि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया इसके बाद प्रैक्सिस विद्यापीठ के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी नृत्य घूमर, शिव तांडव, देशभक्ति नाटक के माध्यम से देश प्रेम की भावना को जागृत करने हेतु प्रस्तुति दी। प्रैक्सिस विद्यापीठ के प्रबंधन में बच्चों कि इस अद्भुत कलाकारी को देखते हुए हर कोई प्रशंसा कर रहा था। विद्यालय के प्रबंधक सुशांत पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक प्रोग्राम,विज्ञान प्रदर्शनी,सहित बेहतर भविष्य बनाने के गुण भी सिखाए जाते हैं जिससे यहां पर अध्यनरत छात्र-छात्राएं नौकरी के अलावा, सामाजिक कार्य कर सकें। इसके बाद मंच पर बैठे अधिकारियों द्वारा सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।इसके अलावा भी महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी देशभक्ति गीत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, शिक्षा का महत्व सहित अनेक सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर आए हुए लोगों का मन मोह लिया।तहसीलदार डॉक्टर रवि यादव ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की और उनका सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना भी की। इस मौके पर नायब तहसीलदार नीरज सिंह,राजस्व निरीक्षकगण, लेखपाल संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौधरी,संतोष उपाध्याय, विजय नारायण तिवारी, महेंद्र तिवारी,राजकुमार पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे।