जनपद स्तरीय दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्टस स्टेडियम भिनगा में किया गया।।

365

श्रावस्ती।। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद श्रावस्ती द्वारा दिनांक 29व 30.12. 2023 को उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्टस स्टेडियम भिनगा में जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री कृष्ण स्वरूप मिश्र द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वर्ग की विधा में आयोजित की गई। जिसमें जनपद के पांचो विकासखंड के चयनित खिलाड़ियों द्वारा क्रमशः एथलेटिक्स वॉलीबॉल कबड्डी भारोतोलन की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय श्री दद्दन मिश्रा अध्यक्ष जिला पंचायत श्रावस्ती द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण मा0 श्री राम फेरन पांडे विधायक इकौना श्रावस्ती तथा श्री अजय कुमार त्रिवेदी उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग गोरखपुर जोन के कर कमल द्वारा किया गया । वॉलीबॉल सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में इकौना की टीम विजेता और जमुनहा की टीम उप विजेता रही जबकि महिला वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में इकौना की टीम विजेता व सिरसिया की टीम उपविजेता रही। कबड्डी जूनियर वर्ग में हरिहरपुर की टीम विजेता व सिरसिया की टीम उपविजेता रही। जबकि कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में सिरसिया विजेता तथा हरिहरपुर रानी उप विजेता रहे , वही बालिका कबड्डी सीनियर वर्ग में हरिहरपुर की टीम विजेता तथा सिरसिया की टीम उप विजेता रही। जूनियर 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मयंक गुप्ता प्रथम मोहम्मद आलम द्वितीय रंजीत यादव तृतीय स्थान पर रहे । जूनियर वर्ग 400 मीटर में सुफियान अली प्रथम तथा रंजीत यादव द्वितीय स्थान तथा 1500 मीटर दौड़ में किशन लाल प्रथम व बाबी कुमार राणा द्वितीय स्थान पर रहे जबकि लंबी कूद में मोहम्मद आलम प्रथम मयंक गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे । सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में गौतम प्रथम व अनिकेत द्वितीय स्थान तथा 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कृष्ण गोपाल प्रथम प्रवेश कुमार द्वितीय तथा 1500 मीटर दौड़ में प्रवेश कुमार प्रथम व राजा भैया द्वितीय स्थान तथा 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मुकेश कुमार प्रथम मोहम्मद इमरान बेग द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि भारोतोलन में अभिषेक तिवारी प्रथम व गोविंद प्रसाद द्वितीय स्थान ,गोला फेंक प्रतियोगिता में संदीप कुमार प्रथम इकबाल अहमद द्वितीय स्थान तथा लंबी कूद में गौतम प्रथम तथा धन बहादुर राणा द्वितीय स्थान पर रहे । सब जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में संजना यादव प्रथम व नैना द्विवेदी द्वितीय स्थान तथा सीनियर बालिका वर्ग लंबी कूद में सुशीला राणा प्रथम व रेणु द्वितीय स्थान तथा सीनियर भारोतोलन बालिका वर्ग में सुशीला राणा प्रथम व रेनू द्वितीय स्थान पर रहे तथा सीनियर 400 मीटर दौड़ में अंशु मौर्य प्रथम और रेनू यादव द्वितीय स्थान पर रही जबकि सीनियर बालिका वर्ग गोला फेंक में करिश्मा प्रथम स्थान पर व कल्पना द्वितीय स्थान पर रही वहीं जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में रवीना राना प्रथम सबरीन बानो द्वितीय स्थान तथा 400 मीटर दौड़ में नैना प्रथम सुहाना द्वितीय स्थान पर रही तथा भारोतोलन में रवीना राणा प्रथम तथा अनामिका चौधरी द्वितीय स्थान पर रही तथा डिस्कस थ्रो में अनामिका चौधरी प्रथम वह नैना द्विवेदी द्वितीय स्थान पर रही है।


इस मौके पर श्री शिव कुमार यादव क्रीड़ा अधिकारी स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी माता प्रसाद जायसवाल, रवि कुमार व अतुल कुमार तथा वरिष्ठ सहायक राजा इमाम रिजवी उपस्थित रहे। मुख्य निर्णायक मंडल में श्री कृष्ण स्वरूप मिश्र जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री शिवकुमार यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री जगराम मिश्र पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी, कादम्बिनी सिंह प्रधानाचार्य एटीएस, मनोज कुमार सिंह सचिव राजा वीरेंद्र कांत सिंह महाविद्यालय भिनगा अमरनाथ सिंह पूर्व व्यायाम प्रशिक्षक तथा संजीव कुमार पाठक नेशनल वालीबॉल खिलाड़ी रहे । निर्णायक मंडल में जागेश्वर सैनी, जितेंद्र यादव, आशीष कुमार, अच्छेलाल चौधरी, विश्वनाथ ओझा, अनुष्का प्रजापति, यूथ आइकॉन नंदिनी सिंह,सुशील कुमार मिश्रा, विकास गिरी , श्रवण शुक्ला, इमदाद अहमद व पुष्पेंद्र पाठक रहे । मंच संचालन विष्णु दत्त अस्थाना एडवोकेट तथा सहयोगी के रूप में शिवशरण यादव, प्रमोद कुमार, राकेश तिवारी , लव कुश सोनकर आदि उपस्थित रहे।