एक साथ परिवार में दो दो सगी बहनों को सरकारी नौकरी मिलने से खुशियों से झूमा परिवार

297

*नए साल में बिटिया को मिली बैंक में सेलेक्शन की सूचना*
फखरपुर(बहराइच)वि0ख0अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल मे किसान वेद प्रकाश श्रीवास्तव(पत्रकार) की बड़ी बेटी प्रिया श्रीवास्तव व शिप्रा श्रीवास्तव को सरकारी नौकरी मिली है।परिवार में खुशी का माहौल है।
बताते चलें नंदवल बाजार निवासी वेद प्रकाश श्रीवास्तव छोटे किसान हैं।उनके पांच सन्तान हैं।चार बेटी व एक भैया है,क्रमशः बड़ी बेटी प्रिया, शिप्रा, रिया, बेटा आशुतोष, व सिया श्रीवास्तव हैं। उन्होंने बताया भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा से ये दिन देखने को मिला है। खुशियों के आँसू आँखों मे भरे बताने लगे  परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य नही छोड़ा।बच्चों की पढ़ाई में जमीन भी बेचनी पड़ी।उन्होंने बताया बड़ी बेटी का चयन विहार सरकार(गया) मेंशिक्षक पद पर हुआ था, महज 11 दिन ही पढ़ाया की भोलेनाथ की कृपा से केन्द्रीय विद्यालय आजमगढ़ में सेलेक्शन हो गया।आज नए साल में उससे छोटी बेटी शिप्रा श्रीवास्तव का आर्याब्रत बैंक में क्लर्क के पद पर चयन की सूचना मिलने से परिवार मे खुशी का माहौल है।उन्होंने यह भी बताया कि बेटियों ने कहीं बाहर पढ़ाई की।कोरोना काल मे आपदा में अवसर डुंडा।आनलाइन तैयारी कर ये सफलता प्राप्त की।तीसरे नम्बर की बेटी रिया श्रीवास्तव ग्रेजुएशन कर रही है, साथ साथ आनलाइनupsc की तैयारी भी कर रही है।लड़का हाई स्कूल का छात्र है। सबसे छोटी बेटी सिया कक्षा 5 में पढ़ रही है।उन्होंने इस सफलता का श्रेय भगवान भोलेनाथ व बच्चों की मेहनत को दिया है।
*रिपोर्टर :- वेद प्रकाश श्रीवास्तव*
*फखरपुर, बौंडी-बहराइच*