सुराहिया प्रधान फौजदार वर्मा द्वारा गौशाला में गायों की पूजा कर मनाया नया वर्ष

195

बाबागंज बहराइच। विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत सुरहिया में स्थापित गौशाला में ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा ने गायों की पूजा कर नए साल की शुरुआत की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रूपईडीहा डॉ उमाशंकर वैश्य सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और पत्रकार सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम फौजदार वर्मा द्वारा नए वर्ष के प्रथम दिन गौशाला के गायों को हार पहना कर और उन्हें गुड़ खिलाकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात मुख्य अतिथि चेयरमैन उमाशंकर वैश्य सहित नवाबगंज क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों को दुशाला उढ़ा कर वह पेन डायरी भेंट करके उन सभी को सम्मानित किया।