श्रावस्ती में बाइक चालक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर..गंभीर हालत में बहराइच किया गया रेफर, इलाज के दौरान गई जान

129

श्रावस्ती में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। इसके चलते एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बहराइच रेफर किया था। इलाज के दौरान साइकिल सवार की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक सोनवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर में भिनगा कोतवाली क्षेत्र के खजुहा गांव निवासी सांवली प्रसाद (53) साइकिल से किसी काम से आए हुए थे। वहीं काम होने के बाद देर शाम साइकिल से सांवली प्रसाद वापस अपने घर खजुहा जा रहे थे तभी जैसे ही वह लक्ष्मण नगर से निकले थे अचानक से तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।

बहराइच में इलाज के दौरान मौत

हादसे में सांवली प्रसाद साइकिल समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, सूचना के बाद एंबुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया गया था। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर बहराइच रेफर कर दिया। वहीं परिजन उन्हें इलाज के लिए बहराइच ले गए, जहां पर इलाज के दौरान सांवली प्रसाद ने दम तोड़ दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हादसे में सांवली प्रसाद साइकिल समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, सूचना के बाद एंबुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया गया था। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर बहराइच रेफर कर दिया। वहीं परिजन उन्हें इलाज के लिए बहराइच ले गए, जहां पर इलाज के दौरान सांवली प्रसाद ने दम तोड़ दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।